Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने शंकर यादव सभी प्रेस क्लब के सदस्यों का ख्याल रखना मेरा पहला कर्तब्य : शंकर यादव

Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड प्रेस क्लब रविवार को चौपारण के अध्यक्ष निर्वाचित हुवे शंकर यादव। शांति व लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराया गया , जिसमें वे हरेंद्र कुमार राणा को पराजित करते हुवे इस पद पर निर्वाचित घोषित हुवे।जैसा कि मालूम है कि चौपारण प्रखण्ड में चुनाव के लिए निर्वाचन पदाधिकारी श्री अजय ठाकुर पत्रकार प्रभात खबर,उमेश पासवान पत्रकार संध्या खबर के देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमें शंकर यादव ने हरेंद्र राणा को हराकर अध्यक्ष पद अपने नाम किया ।हज़ारीबाग़ जिला प्रेस क्लब के  प्रकाश पाण्डेय, शमीम अहमद ने पर्यवेक्षक के रूप आकर सभी जीते हुवे चयनित नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।प्रमाण पत्र वितरण में चौपारण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेम चंद सिन्हा और चौपारण थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर उपस्थित थे ।



इसे भी पढ़ें : सर्वोच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया तब प्रधानंत्री बेवशी में मीडिया से मुखातिब हुए : अम्बा प्रसाद

• अध्यक्ष शंकर यादव

• सचिव डी मुन्ना

• उपाध्यक्ष बीरेंद्र शर्मा

• उप सचिव विजय मधेशिया

• कोषाध्यक्ष किशोर कुमार राणा

केंद्रीय सदस्य चन्दन गुप्ता

कार्यकारिणी सदस्य:-

• दुर्गेश पांडेय

• फैजान अहमद

• अरविंद कुमार सिंह

• संतोष विश्वकर्मा

• कृष्णा पासवान

इसे भी पढ़ें : कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण महासमिति के प्रदेश पदाधिकारियों ने माता भद्रकाली की पूजा अर्चना की

Post a Comment

0 Comments