Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बीडीओ से मिली आंगनवाड़ी सेविकाएं,रखी अपनी समस्या

चौपारण - चौपारण बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा से मंगलवार को आंगनवाड़ी सेविकाओं का एक शिष्ट मंडल मिला.शिष्ट मंडल में शामिल सेविकाओं ने सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत फॉर्म भरने में आ रही समस्या से बीडीओ को अवगत कराया.शिष्ट मंडल में शामिल अनिता देवी ने कहा उक्त योजना के तहत मापदंड में आने वाले किशोरियों के लिए एक केंद्र से मात्र सात से आठ आवेदन लिए जाने है.एक घर से दूसरी किशोरी के बाद यदी उसी घर तीसरी किशोरी होगी तो उसके आवेदन सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत नही लिया जाना है.जब की लाभुक लोग सेविकाओं पर तीसरी किशोरी के नाम पर भी जबरन आवेदन करने के लिए विवश कर रहें है। 

सरकारी मापदंड से कार्य करें - बीडीओ सह सीडीपीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा ने कहा आप सरकार के मापदंड के अनुसार काम करें.अपने क्षेत्र के आवेदनकर्ता को सरकार के नियमावली के बारें में जानकारी दें.नियमित केंद्र का संचालन करें। शिष्ट मंडल में पूर्णिमा देवी,सुनीता देवी,शिला देवी,रूबी देवी,भानु देवी,हेमंती देवी,कांति देवी,सरस्वती देवी,यशोदा देवी,सीमा गहलौत सहित कई सेविकाएं शामिल थी।

Post a Comment

0 Comments