Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाइक को बचाने के चक्‍कर में कुएं में गिरी सुमो कार, बच्ची और महिला समेत 6 लोगों की मौत, दरभंगा से लौट रहे थे

Hazaribagh: कोडरमा हजारीबाग मुख्य मार्ग NH33 में बरही से 10km आगे पदमा के रोमी में बेकाबू टाटा सुमो कार में बैठे 7 लोग गाड़ी समेत कुए में जा गिरे। हादसे में 6 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।भारी बारिश के बीच लोगों को बचाने में जुट गए थे...दो क्रेन के सहायता से सभी को कुवें से निकाला गया।





इसे भी पढ़ें BIG Accident: बड़ा हादसा, टेंपो-कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, 4 घायल




हजारीबाग से लोग सुमो विक्टा में सवार होकर दरभंगा से बरही होते हुए हजारीबाग आ रहे थे।इसी दौरान एक बाइक को बचाने के चक्कर में NH31 रोमी के पास अनियंत्रित होकर वाहन कुएं में रेलिंग को तोड़ते हुए गिरा। हादसे के शिकार लोग सभी हजारीबाग के मंडई के रहने वाले थे। एक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दरभंगा गए थे। 



इसे भी पढ़ें बीडीओ से मिली आंगनवाड़ी सेविकाएं,रखी अपनी समस्या



Post a Comment

0 Comments