चौपारण - प्रखंड के एनएचटू स्थित चोरदाहा चेक पोस्ट से पुलिस ने मंगलवार को देर शाम जगदीश यादव को गिरफ्तार किया है.,जगदीश यादव बिहार बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआ पंचायत का रहने वाला है.जगदीश यादव चौपारण के चर्चित दनुआ गुप्ता लाइन होटल मालिक संजय कुमार गुप्ता हत्या कांड का नामजद अभियुक्त है बताया जा रहा हैजगदीश यादव उक्त कांड में पूर्व में जेल जा चुका है।
यह मामला न्यायलय में लंबित था। जिस पर पुनः कोर्ट ने जगदीश के खिलाफ वारंटी जारी कर दिया था.जिसे पुलिस तलास रही थी।
संजय कुमार गुप्ता की हत्या 17 सितंबर 2009 को होटल के दरवाजे पर कला रेत कर कर दिया गया था.उसके पिता दामोदर साव के आवेदन पर चौपारण थाना में कांड संख्या 96/2009 के तहत जगदीश यादव सहित चार ब्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया था।थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया गिरफ्तारी जगदीश यादव को आज जेल भेज दिया गया।
0 Comments