Chouparan : चौपारण पुलिस ने बुधवार को बोलेरो से तस्करी के लिए ले जायी जा रही 19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस संबंध मे थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो जेएचO2बीबी- 4047 की जांच की गई. वह इटखोरी की ओर से चौपारण होते हुए बिहार की ओर ले जायी जा रही थी. गठित टीम ने चतरा मोड़ के आगे डाक बाबा के पास वाहन को रोका, तो चालक गाड़ी को भगाने लगा.
पुलिस ने पीछा कर उसे सियरकोनी जंगल में पकड़ा. इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या-296/23 दिनांक- 12/07/23 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. जप्त बोलेरो में 19 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब लदी थी. पकड़ा गया आरोपी चतरा के गिद्धौर निवासी हलीम का बेटा मेहताब है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
0 Comments