Chouparan : चौपारण प्रखंड मैदान में दो दिवसीय खरवार आदिवासी महासम्मेलन होना है जिसमे प्रथम दिन की सुरुवात द्विप प्रज्वलित कर किया गया ,सम्मेलन के मुख्यतिथि खरवार महासभा के उत्तरी छोटानागपुर के सभापति नरेंद्र सिंह खेरवार ने दीप प्रज्जलित कर शुरुवात कर किया । कार्यक्रम की सुरुवात बच्चीयों ने स्वागत गान गा कर अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम में खरवार समाज के बुद्धिजीवी की उपस्थिति में सम्मेलन की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर खरवार महासभा के उपाध्यक्ष सिकंदर सिंह खेरवार की अध्यक्षता में की गई जिसमे किसान मजदूर बुद्धिजीवी ने भाग लिया उत्तरी छोटानागपुर खरवार महासभा के द्वारा खरवार समाज का दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 3- 4 जून 2023 तक होगा,
जिसमें खरवार समाज के शिक्षित युवा युक्तियां महिलाएं बच्चे एवं बुद्धिजीवी समाजसेवी द्वारा तथा सामाजिक अगुवा साथी किसान मजदूर ने भाग लिया. मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह खेरवार ने कहा कि समाज के शिक्षित एवं युवा पीढ़ी बेरोजगार समाज के उत्थान के लिए दे और अपने अपने जीवन को सार्थक बनाकर अपने देश और अपने खरवार जनजाति समाज के विकास में अपना योगदान दें एवं समाज के उज्जवल भविष्य की कामना करें
खरवार महासम्मेलन में हम अपने ज्वलंत मुद्दे जैसे शिक्षा दहेज प्रथा एवं प्रचलन बाल विवाह युवाओं में बढ़ते मध्य धर्मपाल नशाखोरी पर रोक लगाई जाए पर रोक लगाई जाए खरवार समाज के आदिवासी सभ्यता संस्कृति परंपराओं पर चर्चा समाज में सामाजिक एकता एवं 1856 ईसवी के स्वतंत्रता संग्राम में वीर योद्धा शहीद नीलांबर- पीताम्बर की जीवनी पर चर्चा तथा तथा सरकार द्वारा जनजातियों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज को देना है सरकार द्वारा विशेष रूप से उतरी छोटा नागपुर खरवार महासभा चतरा हजारीबाग एवं गया जिले के बुद्धिजीवी महिला युवा कमेटी ने भाग लिया.
कार्यक्रम में शामिलउत्तरीछोटानागपुर खरवार महासभा एवं खरवार आदिवासी एकता संघ के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण लोग भाग लिए,विजय सिंह खरवार कार्यकारी अध्यक्ष,कपिल सिंह खरवार सचिव,लक्ष्मण सिंह खैरवार कोषाध्यक्ष,
राधेश्याम सिंह खरवारबिहार, संतोष सिंह खरवार विक्की सिंह खरवार नरेश सिंह खरवार बहादुर सिंह खरवार सिकंदर सिंह खरवार टीकम सिंह खरवार शंकर नाथ शाही , मुंशी देवी, विनोद सिंह खेरवार ,लक्ष्मण सिंह खेरवार ,जितेंद्र सिंह खेरवार, बिक्की सिंह खरवार ,शिव शंकर सिंह,ममता देवी ,महिला मोर्चा की अध्यक्षा एवं खरवार समाज के महिला पुरुष शामिल थे.
0 Comments