Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chauparan Crime : नाबालिग को अपहरण करने के आरोप में युवक गया जेल



Hazaribagh : (चौपारण) - प्रखंड के बसरिया निवासी नाबालिक लड़की का अपहरण का मामला थाना पहुंचा। वादनी की शिकायत पर शशि कुमार पिता राजू पासवान को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.शशि पर नावबालिक को अपहरण करने का आरोप है.इस सम्बंध में अपहृत नावबालिक के पिता के आवेदन पर कांड संख्या 199/23 किया गया है.थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया उक्त युवक नावबालिक को लेकर फरार हो गया था.सूचना के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments