Hazaribagh :चलकुसा पासवान कल्याण समिति ,चलकुसा इकाई की तत्वधान में रविवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित चलकुसा पासवान मोहल्ला में पासवान महासम्मेलन का आयोजन किया गया सर्वप्रथम बीर बाबा शिरोमणि चौहरमल मंदिर की ईंट रखकर पूजा कर भूमि पूजन की गई , सम्मेलन की अध्यक्षता श्री किशोर पासवान संचालन कोडरमा कोर्ट के वकील संजीत पासवान ने किया ।बतौर मुख्यातिथि झारखण्ड प्रदेश अनुसूचित जाति जन जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री केदार पासवान मौजूद थे ,कार्यक्रम के उदघाटन पूर्व विद्यायक श्री जनार्धन पासवान एवं विशिष्ट अतिथि पासवान कल्याण समिति के सभापति श्री बैजू गहलौत, जय प्रकाश पासवान ,गिरधारी पासवान ,बासुदेव पासवान, बाला लखेन्दर पासवान, दामोदर पासवान, भिखीराम पासवान बिनोद पासवान निराला सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरूवात कर किया गया ।इस अवसर पर सबो ने दुसाध जाती की एकता पर बल दिया ।
मुख्यतिथि श्री केदार पासवान ने कहा कि समाज मे सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है ,उन्होंने कहा कि बाल विवाह ,दहेजप्रथा, बेमेल विवाह,खर्चीली शादियों पर रोक लगनी चाहिए ।
पूर्व विद्यायक श्री जनार्धन पासवान ने कहा कि सामाजिक एकता एवं राजनीतिक एकता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है ,
विशिष्ट अतिथि समाज के सभापति बैजू गहलौत ने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा किये गए कार्यो को अपने जीवन मे उतारने की आवश्यकता है समाज के स्वजातियो की अच्छे कार्य मे भागीदारी की जरूरत है पहले शिक्षा प्राप्त करे उसके बाद संघठन पर बल दे तब जा कर संघर्ष करना सीखें ।
कार्यक्रम में सुरेश पासवान पदमा प्रखण्ड अध्य्क्ष,प्रेमधारी पासवान, अजय पासवान ,नरेश पासवान ,राजेश पासवान ,गणेश पासवान ,चंदन पासवान मौजूद रहे ,कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में चलकुसा प्रखण्ड के अध्यक्ष किशोर पासवान ,उपाध्यक्ष अशोक पासवान ,सचिव हेमलाल पासवान, उपसचिव विनोद पासवान, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पासवान, उपकोषाध्यक्ष मुनि लाल पासवान, संजोजक दिनेश पासवान, सहायक संजोजक पिंटू पासवान, मीडिया प्रभारी विशाल पासवान का काफी योगदान रहा ।
0 Comments