Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दैहर में प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक इन्टरमीडियड के बच्चें हुए सम्मानित

 


 Hazaribagh : चौपारण - प्रखंड के ग्राम पंचायत भवन दैहर के सभागार भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक देवचरण दांगी एवं समाज सेवी नागेन्द्र कुशवाहा ने किया.कार्यक्रम में अलग अलग विद्यालय के मैट्रिक एवं इंरर 2023 में स्कूल टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दांगी ने कहा आप लक्ष्य निर्धारित कर पढाई करें.और उसके हिसाब से मेहनत करें.तभी जीवन का सपना साकार होगा.नागेन्द्र कुशवाह ने कहा पढाई जीवन का ऐसी कुंजी है.जिससे जीवन का हर ताला खुल जाता है.कार्यक्रम में प्रो श्याम सुंदर प्रसाद,डॉ अखिलेश पांडेय,कोठारी सिंह,आशीष सिंह,करुणाकर पांडेय,नरेश सिंह,विकाश कुशवाहा,विक्रम सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

जो बच्चें हुए सम्मानित - सम्मानित होने वालों बच्चों में इन्टरमीडियड कला से रिंकू कुमारी,पायल कुमारी,नेश कुमारी,कर्नल कुमार,कंचन कुमारी जब की मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए आयुष कुमार,रिया पंडित,अंशु कुमार,सुंमग कुमार दांगी,पीयूष कुमार पांडेय,नीलेश कुमार राणा,बलराम कुमार,दीपेश कुमार वर्मा,माया कुमारी,मिथुन कुमार,अंजन कुमार राणा,पूजा कुमारी,शीतल कुमारी,अंजली कुमारी,कोमल कुमारी,कुंदन कुमार सहित कई बच्चें शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : चौपारण के दनुवां घाटी में बैटरी लोड ट्रक गहरी खाई में गिरी, एक कि मौत एक घायल

Post a Comment

0 Comments