Hazaribagh : चौपारण जी टी रॉड दनुवा घाटी में एक अनियंत्रित हो कर ट्रक गहरी खाई में जाकर कर झोपड़ी में गिरकर परखच्चे उड़ गए और एक खालसी कि दर्दनाक मौत हो गई और दूसरे ड्राइबर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल का इलाज चौपारण अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ,बताया ज रहा है कि ट्रक बंगाल से बैटरी लोड कर पंजाब हरियाना जा रही थी कि अचानक दनुवा घाटी में अंसतुलन हो कर ट्रक गहरे खाई में गिर गया ,जिसमे उपचालक संदीप कुमार मुंगेर की मौत हो गया है जबकि ड्राईवर दीपक कुमार गंभीर हालत में चौपारण अस्पताल पहुँचाया गया.
सुचना पर चौपारण थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर, सह्ययक अवर निरीक्षक बादल कुमार महतो अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद खलासी के शव को बाहर निकाला ,और साथ मे डॉ राजीव कुमार ,चालक उपेंद्र कुमार ने चौपारण अस्पताल में भर्ती कराया ।
हादसे ट्रक में भरा बैटरी घाटी में बिखरा पड़ा है ।
0 Comments