Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक ने किया अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक,कहा जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर करें काम : अकेला यादव


Hazaribagh : चौपारण - प्रखंड के सभागार भवन में निवेदन समिति के सभापति सह विधायक  श्री उमा शंकर अकेला यादव ने मंगलवार को सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक किया.बैठक में वन विभाग एवं विधुत विभाग के अधिकारी शामिल नही हुए थे.जिस पर अकेला ने बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा को उक्त विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया.अकेला ने कहा प्रखंड प्रशासन जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें।

तभी विकास को गति मिलेगा.अकेला ने बारी बारी से सभी विभाग द्वारा संचालित कार्यो का समीक्षा किया.अकेला ने कहा मुख्यालय में रहकर जनता का काम करें.सभी एएनएम स्वास्थ्य उप केंद्र में रहकर ग्रामीणों तक स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाएं।


महिला पर्यवेक्षिका प्रत्येक माह आंगनवाड़ी केंद्रों जांच करें.पीएचडी विभाग सभी चापानलों को दुरुस्त करायें.ताकी पेयजल की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.बैठक में बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा,डॉ राकेश,एमओ कारू राम,बीपीओ राजेश कुमार,संतोष कुमार,बीपीएम मुकेश करमाली,सीआई मयंक कुमार,सत्येंद्र कुमार दास,शिवानी सेन,आशा देवी,कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह विद्यायक प्रतिनिधि कल्याण एवं अनुसूचित जाति जनजाति बैजू गहलौत,थाना प्रतिनिधि मनोज सिंह,नवीन यदाव प्रखण्ड  प्रतिनिधि,मनोज यादव अंचल प्रतिनिधि ,स्वास्थ्य प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत,टुन्नू वर्णवाल विधुत,बीरबल साहू पीएचईडी। ,बालकिसुन यादव सहित कई लोग शामिल थे।

इसे भी पढ़ें : CoWin Data Leak: डेटाबेस में सीधे तौर पर नहीं हुई सेंधमारी! कोविड वैक्सीन वाली ऐप से आधार-पैन जैसा डेटा लीक, बड़े-बड़े लोग लपेटे में आ गए!

Post a Comment

0 Comments