Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेविकाओं की सेवा भावना को समझती हूं - नजराना खातून


चौपारण - चयकलां पंचायत सचिवालय में सोमवार को मुखिया नजराना खातून ने सेविका एवं सहायिकाओं के साथ बैठक किया.नजराना ने बारी बारी से पंचायत में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति से अवगत हुई.पंचायत में 8 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है.जिसमें छः केंद्र के पास अपना भवन नही है.कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की समस्या अति गंभीर है,कहीं बिजली की व्यवस्था नहीं,जब की कई केंद्रों में आर ओ भी नहीं लगा है.

नजराना ने कहा आपकी सेवा भावना को समझती हूं.आप सेविकाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी है.आपके  समस्या को यथा सीघ्र समाधान कराने की प्रयास करूंगी. बैठक में मुखिया मौलाना हेलाल अख्तर,अब्दुल हन्नान,वार्ड सदस्य जकाउल्लाह,हारुन रसीद,सुहैल अहमद,नीतू कुमारी,वर्षा देवी,तारा देवी,सविता देवी,फरजाना खातून,फरहद बानो,सफुरा खातून,मोबिना खातून सहित कई लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments