Hazaribagh : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी का 53 वां जन्म दिन केक काटकर हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया तथा उनके दीर्घायु एंव सफल जीवन की कामना की गई । इस अवसर पर राष्ट्रीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट के गोल्डमेडलिस्ट ग्राम रूदला कटकम सांडी निवासी शुभम यादव सिल्वर मेडल विजेता ओकनी हजारीबाग निवासी अंशिका सिन्हा तथा पदक विजेताओं के कोच अंकिता कुमारी को फुलमाला, पुष्पगुच्छ और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के नायक राहुल गांधी कन्या कुमारी से कश्मीर तक पांच हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर आम जनता का आशिर्वाद ले चुकें है और इधर मोदी जी आम जनता की बात करने के बजाय मन की बात करने में लगे हुए हैं । मंहगाई, बेरोजगारी, नौजवान, किसान, पहलवान तथा मजदूर के मुद्दो पर कोई बात नही हो रही है, बहन बेटियों की इज्जत के साथ-साथ हमारा लोकतंत्र, संविधान, आपसी भाईचारा खतरे में है । आज राहुल गांधी के जन्म दिन के मौके पर इस कार्यक्रम की सार्थकता तभी साबित होगी जब हम राहुल जी के संदेश को देश के हर कोने और घर-घर तक पहुंचाएंगे।
राहुल जी के जन्म दिन पर बिनोद सिंह उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, दिलीप कुमार रवि, मिथिलेश दुबे, मकसुद आलम, अजय सिंह, सुनिल सिंह राठौर, गुड्डू सिंह, कृष्णा किशोर प्रसाद, परवेज अहमद, अंकुर अग्रवाल, बाबर अंसारी, नरेश कुमार गुप्ता, सलीम रजा, बेबी देवी, असगरी अंजूम, मनीषा टोप्पो, पुजा कमारी, कजरू साव, मीना महतो, मो. रब्बानी, गालिब अहमद, रितेश तिवारी, सालिक जफर शुभानी, अजित कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, मो. मुस्ताक, मुकेश कुमार, राजा सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, रोहन ठाकुर, मो. वारिस, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, सुरेन्द्र कुमार सिंह, बहादुर राम, सैयद अशरफ अली, मो. कमरूउद्दीन के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, तंबाकू नहीं देने से भड़का पति
0 Comments