Hazaribagh :चौपारण एनआरएलएम द्वारा समुदाय आधारित संगठनों के लिए लॉन्च किये गए महत्वकांक्षी एप्लिकेशन लोकोस का झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा प्रखंड एडमिन, प्रखंड लेखपाल को चौपारण आजीविका महिला संकुल संगठन में प्रशिक्षण दिया गया।
जेएसएलपीएस की चौपारण प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री मुकेश करमाली ने बताया कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से समुदाय आधारित सखी मण्डलों, ग्राम संगठनों एवं संकुल संगठनों की सभी मौलिक तथा वित्तीय जानकारी अब सीधे भारत सरकार के एनआर पोर्टल में ऑनलाइन की जा सकेगी।इस प्रशिक्षण में 22 महिलाएँ सामिल थी ,प्रशिक्षण डीओ आनन्द कुमार सिंह,अशोक कुमार -एडमिन ,शिल्पी देवी सीसी,नर्मदा देवी सीसी अंजू कुमारी,सरिता देवी ,मनीषा देवी ,मुनि देवी ,पुष्पा देवी,सुषमा देवी,सोनी देवी,कल्पना कुमारी,डिंपू देवी,रोहणी देवी ,उषा देवी,रेहाना खातून,सोनी कुमारी ,गुड़िया देवी अनेक महिलाये ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
0 Comments