Hazaribagh : (Chouparn) श्री श्री 108 श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ ग्राम ताजपुर (नावपर)दिनाँक 21/05/2023 से 25/05/2023 तक पांच दिवसिय होना है आज दिनाँक 05/05/2023 शुक्रवार को ताजपुर ,पपरो ,चौपारण चतरा मोड़ ,बजरंग टोला, ग्रामो में नगर भर्मण किया गया ,नगर भर्मण के बाद झंडारोहण किया गया । यज्ञ के यजमान लखन राणा व किरण देवी के द्वारा झंडारोहण किया गया इस ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्यतिथि माननीय विद्यायक सह निवेदन समिति सभापति श्री उमाशंकर यादव अकेला मौजूद थे।
आचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय चैथी ,उपआचार्य रविन्द्र पांडेय ,मिथुन पांडेय ने ध्वजारोहण कराया ।महायज्ञ कमिटि के अध्यक्ष बद्री भुईया ,रामेस्वर प्रसाद,सचिव मनोज रजक,सुनील कुमार केशरी ,कोषाध्यक्ष गुलाब कुमार शर्मा,चंदन पासवान ,सतीश कुमार केसरी ,कार्यक्रम में रवि यादव अकेला जिलापरिषद सदस्य भाग 2,अभीमन्यू भगत, अनिल कुमार वर्णवाल,विद्यायक प्रतिनिधि कल्याण बैजू गहलौत,प्रतिनिधि स्वास्थय विभाग रेवाली पासवान, अजय पासवान, अशोक राणा,बीरबल साव, विकास गुप्ता,शंकर साव, रामदेव भुईया,पिंटू भुईया,दिलीप पासवान अनेक लोग शामिल थे.
0 Comments