कैसा रहा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट?
सीबीएसई बोर्ड में पिछले साल 91.25% लड़के पास हुए थे, जबकि इस साल 84.67% लड़के ही पास हुए हैं. वहीं पिछले साल 94% छात्राएं पास हुई थीं जबकि इस साल 90.68% छात्राएं ही पास हुई हैं.
12वीं में छात्राएं फिर अव्वल
आपको बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में 91.25 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि इस वर्ष 84.67% छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले वर्ष 94 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं, जबकि इस वर्ष 90.68 प्रतिशत छात्राएं ही पास हुई हैं।
गौतमबुद्धनगर में 12वीं में 87.33% उत्तीर्ण
नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 93 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, सीबीएसई 12वीं में गौतमबुद्धनगर का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा। जिले में 18476 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 16136 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। नोएडा क्षेत्र का परिणाम 80.36 प्रतिशत रहा।
गाजियाबाद की छात्रा आस्था ने मिले 99.4 फीसदी अंक
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
CBSE Result Out
बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लाखों की संख्या में छात्र एक साथ चेक करेंगे। ऐसे में वेबसाइट डाउन होने की भी आशंका है। ऐसी स्थिति में छात्र डिजीलॉकर और उमंग एप पर भी जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने पिन या पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम cbseresults.nic.in, cbse.digitallocker.gov.in और cbse.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
CBSE 12th Result 2023 On Digilocker: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में सर्च इंजन गूगल खोलें.
स्टेप 2: यहां डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
स्टेप 3: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 5: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 6: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 7: यहां, 'CBSE XII Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 8: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 9: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
0 Comments