Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण के ताजपुर (नावपर) में निकला भव्य कलश शोभा यात्रा का महायज्ञ हुआ शुरू

 


• मुख्यतिथि कलस यात्रा में शामिल उमा शंकर अकेला शामिल हुवे 

• ईश्वर से जुड़ने का रास्ता है महायज्ञ-उमा शंकर अकेला यादव

Hazaribagh : चौपारण - प्रखंड ग्राम ताजपुर (नावपर) श्री श्री 108 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में आयोजित ग्रामीणों के सहयोग से पाँच दिवसिय यज्ञ का आयोजन होना है,जल यात्रा के मुख्यतिथि श्री उमा शंकर यादव अकेला ने कहा कि ईश्वर के साथ सीधा जुड़ने से महायज्ञ श्रेष्ठ माध्यम है,जहाँ भी महायज्ञ का आयोजन होता है वहाँ सात्विक विचार धारा रहती है।










लोग केवल ईश्वर आराधना में लीन रहते है, सेवा का यह भाव जीवन के हर कोण में सहायक होता है इन दिनों भक्ति का ब्यार बह रही है.पूरे क्षेत्र भक्तिमय हो गया है.ग्राम ताजपुर (नावपर) ताजपुर पंचयत मे क्लश यात्रा शोभा यात्रा जल भरनी के लिए निकला।


ताजपुर नावापर ग्राम से यज्ञ मंडप से गाजे बाजे के साथ निकला कलस यात्रा बडी संख्या में माहिलायें शामिल हुई.कलस यात्रा में शामिल माहिलायें ताजपुर शिवाला के छठ घाट तालाब से जलाशय से जल भरनी कर पुनः यज्ञ मंडप पहुंची.कलस यात्रा में विधायक अकेला यादव,पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव,जीप सदस्य रवि शंकर अकेला ,स्थानीय मुखिया उषा देवी ,पंचायत समिति प्रतिनिधि अनिल वर्णवाल,महेश केसरी,रघुनंदन केसरी,संरक्षक बैजू गहलौत विद्यायक प्रतिनिधि कल्याण विभाग , रेेवाली पासवान विद्यायक प्रतिनिधी ,मुख्य संरक्षण अभीमन्यू प्रसाद भगत,आरके सिंह,कुमार राहुल,अजय पासवान, विकाश यादव प्रखण्ड अध्यक्ष काँग्रेस,राजदेव यादव,मुखिया जानकी यादव,बाल किसुन यादव,अध्यक्ष बद्री भुईया सचिव शम्भू राणा ,सुनील केशरी ,मनोज रजक,कोषाध्यक्ष गुलाब शर्मा,सतीश केशरी,चंदन पासवान, पिंटू भुईया, ,लखन राणा ,शंकर गुप्ता कल्लू भुईया, अशोक राणा, नीरज कुमार,मुकेश यादव राहुल प्रसाद बीएससी,जवाहर राजक प्रकास चंद्रवंसी,बिनोद सिंह,केसरी नायक,सुखदेव यादव,अशोक राणा,सहित कई लोग शामिल हुए।

इसे भी पढ़ेंफिर नोटबंदी! 2000 रुपए का नोट अब होगा बंद! RBI का बड़ा ऐलान

Post a Comment

0 Comments