Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कर्नाटक में कॉंग्रेस की जीत चौपारण में निकला विजय जुलूस,भाजपा का उल्टी गिनती शुरू - अकेला

Hazaribagh : चौपारण - कर्नाटक में कॉंग्रेस के जीत पर शनिवार को चौपारण में निकाला गया बिजय जुलूस निकला.विधायक उमा शंकर के आवास से गाजे बाजे के साथ निकला बिजय जुलूस में बड़ी संख्या में कॉंग्रेस समर्थक शामिल हुए.जीत पर जुलूस में शामिल उत्साहित कार्यकर्ताओं ने चतरा मोड़ के पास जमकर आतिशबाजी किया.जुलूस में शामिल विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कर्नाटक की जनता ने भाजपा का उल्टी गिनती की शुरुवात कर दिया है.2024 में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी देश की जनता.भाजपा के कथनी और करनी के बारे में देश की जनता जान चुकी है.

भाजपा को सबक सिखाने के लिए जनता गोलबंद हो चुकी है.उन्होंने कर्नाटक की जनता के प्रति आभार प्रगट करते हुए कहा कर्नाटक से भाजपा का पराजय की शुरुवात हुई है.जुलूस में प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,अभिमन्यु प्रसाद भगत,मुखिया जानकी यादव,  महेंद्र साव,बीरबल साव,विद्यायक प्रतिनिधि स्वास्थय विभाग रेवाली पासवान,अशोक सिंह,बिनोद सिंह,महेश प्रसाद केशरी,जितेंद्र रविदास,ब्रमदेव यादव,नकुल यादव,सलामुद्दीन साह,बिकास गुप्ता,अजय केशरी सहित कई लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments