• रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने एक छात्रा को गोली मार दी और फरार हो गया. वारदात में गंभीर रूप से घायल छात्रा निवेदिता को इलाज के लिए तत्काल रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसक...
Ranchi : बिहार के नवादा की छात्रा निवेदिता झारखंड की राजधानी रांची में रहकर ग्रेजुएशन कर रही थी. आज शुक्रवार को रांची के अरगोड़ा चौक के पटेल पार्क के सामने वाली गली में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बाइक सवार ने उसे काफी करीब से गोली मारी और फरार हो गया. इधर, आनन-फानन में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार ने एक छात्रा को गोली मार दी और फरार हो गया. वारदात में गंभीर रूप से घायल छात्रा निवेदिता को इलाज के लिए तत्काल रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.
जानकारी के अनुसार छात्रा रांची के उत्तम गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. वह बिहार के नवादा की रहनेवाली बतायी जा रही है. हत्या के आरोपी बाइक से आए थे और करीब से सटाकर गोली मारी और भाग खड़े हुए. इधर, वारदात को अंजाम देनेवाला आरोपी युवक प्रेमी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
0 Comments