Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी के बलिया में गंगा नदी में पलटी सवारियों से भरी नाव, 7 की मौत, कई लापता

• बलिया में गंगा नदी में एक नाव अचानक डूब गई. इसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन का काम तेजी से जारी है.

Uttarpradesh : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बड़े नाव हादसे (Boat Accident Ballia) की खबर आई है. यहां गंगा नदी में एक बच्चे के मुंडन संस्कार के दौरान सवारियों से भरी नाव पलटकर डूब गई. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. नाव के डूबने के चलते कुछ लोग गंगा नदी की तेज धारा में लापता भी हो गए हैं. प्रशासन द्वारा लोगों की तलाश समेत राहत बचाव का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक, नाव में 30 से 35 लोग सवार थे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, नाव हादसे की यह घटना बलिया जिले के माल्देपुर गंगा घाट पर हुई है. यहां एक ही परिवार के लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए नाव में जा रहे थे और उस दौरान ही अचानक नाव पलट गई. लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय मदद के लिए पहुंचे. आधा दर्जन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. 

क्षमता से ज्यादा बैठ गए लोग

जानकारी के अनुसार इस हादसे के 20 से 25 लोग अभी भी लापता है और उनकी तलाश की जा रही है. नाव हादसे की वजह की बात करें तो माना जा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. लोगों के मुताबिक गंगा में नाव धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ रही थी लेकिन अचानक बैलेंस बिगड़ा और डूब गई. नाव में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

नाव मालिक की तलाश कर रहे अधिकारी

राहत बचाव के काम के बीच प्रशासन के अधिकारी नाव चलाने वाले नाविक की तलाश कर रहे हैं. घाट पर अफरातफरी की स्थिति मची हुई है चारों तरफ चीख पुकार के बीच अधिकारियों का यह भी कहना है कि नाविकों को ओवरलोड न करने के सख्त निर्देश हैं और उनकी लापरवाही ही ऐसे हादसों की वजह बनती है. 

इसे भी पढ़ेंराजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे : शैलेन्द्र यादव 32 शहादत दिवस पर कांग्रेसियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Post a Comment

0 Comments