मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के खास सहयोगी (निजी सचिव) उदय शंकर के रांची स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। संताल क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग की जांच के तहत यह कार्रवाइ हो रही है।
Ranchi । मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के खास सहयोगी (निजी सचिव) उदय शंकर के रांची स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। उदय शंकर का आवास रांची में डोरंडा बाजार के पीछे बांग्ला स्कूल के समीप है। ईडी के अधिकारी सदल-बल मौके पर मौजूद हैं और पूरे आवास की तलाशी ले रहे हैं। अब तक क्या कुछ मिला, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है।
उदय शंकर की सीएमओ में अच्छी पहुंच
अनगड़ा खनन लीज मामले से उदय शंकर को जोड़कर देख रही ईडी
दो दिन पहले ईडी ने रांची स्थित रजिस्ट्री कार्यालय से अनगड़ा प्रखंड के 0.88 एकड़ क्षेत्रफल के पत्थर खनन लीज से संबंधित दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। यह लीज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित है। ईडी को यह भी सूचना है कि उक्त पत्थर खनन लीज व अन्य अवैध खनन मामले में उदय शंकर के पास बहुत सी जानकारी है। उसके आवास से भी आपत्तिजनक दस्तावेज आदि मिल सकते हैं। इसके बाद ही ईडी ने वहां छापा मारा है।
अभिषेक प्रसाद की मां का निधन
इधर, उदय शंकर के आवास पर चल रही ईडी की छापेमारी के बीच मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू की माता के निधन की खबर सामने आ रही है। उन्होंने कहा है, आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 को मेरी माता श्रीमती विमला देवी का देहांत हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा आज अपराह्न 04 बजे से मेरे पैतृक निवास शिवपुरी, रांची से हरमू मुक्ति धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
0 Comments