रांची में सरना झंडा के अपमान के विरोध में बंद का ऐलान किया गया है और इसी के साथ-साथ शहर के बिरसा चौक पर बवाल बंद आवागमन बाधित है। सभी स्कूल बंद करा दिए गए हैं। सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है।
रांची। शहर में शनिवार की सुबह से झारखंड पाहन महासंघ सहित विभिन्न आदिवासी संगठन और सरना समिति के सदस्य सरना झंडा उखाड़ने और जलाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को रोक दिया है। हर इलाके में जवानों को तैनात किया गया है। मुख्य रूप से बिरसा चौक के इलाके में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनातीशहर में 40 मजिस्ट्रेट और 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग सड़क पर मौजूद हैं। पुलिस के द्वारा हर इलाके में वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है ताकि सड़क पर बवाल करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा सके। शहर में आम लोगों की सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को तैनात किया गया है।
सरना झंडा को उखाड़ फेंकने को लेकर हुआ बवालरांची बंद का कारण यह है कि लालपुर इलाके में स्थित करम टोली में आदिवासी जमीन पर लगे सरना झंडा को सरहुल के दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा फेंक दिया गया था। इसके विरोध में संगठनों के द्वारा बंद का आह्वान किया गया था।
शहर में स्कूल वगैरह कराए गए बंदपुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में अनाउंस कर बंद करने वाले समर्थकों को शांति बनाए रखने का निर्देश दे रही है। झंडा फेंकने के आरोप में 5 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बंद के दौरान शहर के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
0 Comments