Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जय भारत सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से भाजपा की नाकामी को जनता के बीच लाएं : अविनाश पाण्डेय



• भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा महंगाई चरम पर: आलमगीर आलम 

Hazaribagh : पदमा आलोकतांत्रिक तरीके से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गौतम अडानी के रिश्ते सदन में विपक्ष के सांसदों को बोलने न देने और प्रधानमंत्री के तानाशाही रवैए के विरोध में जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पदमा प्रखंड रोमी गांव स्थित चम्पाडीह बाजार में जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव तथा कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने की।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि भारत विकट परिस्थित के दौर से गुजर रहा है । देश की जनता चिन्ता में है कि देश किस ओर जा रहा है । देश के संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त किया जा रहा है । भारत का संविधान खतरे में है । सारी परिस्थितयों को देखते हुए राहुल गांधी ने कन्या कुमारी से काश्मीर तक पदयात्रा कर देश की जनता से भारत की वास्तविक स्थिति से अवगत होने का काम किया।


इसके बाद उन्होंने लोकसभा सत्र में कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े किए तो देश की सत्तारूढ़ पार्टी ने देशहित में जवाब देने के बजाय आक्रोशित होकर राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर डाला । सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा के द्वारा देश में तानाशाह की हुकुमत चल रही है । भाजपा के द्वारा देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए धर्म, भाषा, क्षेत्रवाद की आग लगाई जा रही है । भाजपा के आठ वर्ष के शासनकाल में देश की जनता को कुछ भी हाथ नही लगा । यदि जनता को हाथ लगा तो नोटबंदी, बेरोजगारी, बढ़ती हुई मंहगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है । सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्याग्रह के माध्यम से अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए देश की गुलामी से मुक्त कराया था आज कांग्रेस उन्ही के आदर्शों को अपनाते हुए जय भारत सत्याग्रह के माध्यम से केन्द्र की निक्कमी सरकार भ्रष्टाचारी एंव तानाशाह शासक से मुक्त कराने का संकल्प लिया है । सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि पुरा देश संकट स्थिति के दौर से गुजर रहा है । हमारे पूर्वज ईस्ट इंडिया कम्पनी से आजादी दिलाई थी।

आज हम सभी पुन: गुलामी के जंजीरों मे जकड़ते जा रहें हैं। देश की संवैधानिक संस्थाओं के साथ एलआईसी, एसबीआई भी खतरे में पड़ने जा रहा है । सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश को खोखला करने में लगे हुए हैं । अडानी दुनिया के दो नम्बर का उद्योगपति कैसे बन बैठा मात्र आठ साल में ही । राहुल गांधी लोकसभा में बेरोजगारी, संविधान की रक्षा, संवैधानिक संस्थाओं से संबंधित पांच सवाल उठाए थे ।

उन्होंने लोकसभा से ये पुछा था कि अडानी विदेश यात्रा में प्रधानमंत्री के साथ क्यों जाते हैं । इसका जवाब लोकसभा से न मिलकर उनकी लोकसभा की सदस्यता ही समाप्त कर दी गई । सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि मोदी राज में आम जनता की आवाज उठाना गुनाह हो गया है । राहुल गांधी ने सदन में दो सवाल पुछे थे कि अडानी के सेल कम्पनियों में 20.000 हजार करोड़ रूपए किसके हैं, ये पैसा कहां से आया और प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से रिश्ता किया है । देश की आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे मित्रकाल के विरूद्ध लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार मेहता ने किया ।

कार्यक्रम में विधायक राम चन्द्र सिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह प्रदेश सोसल मीडिया चेयरमैन गजेन्द्र सिंह एससी प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान प्रदेश के वरिष्ठ नेता शमशेर ,बैजू गहलौत, सदर विधान सभा प्रभारी कमल ठाकुर बरही विधान सभा अशोक सिंह बरकठ्ठा विधान सभा प्रभारी पिंकी सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार प्रदेश महासचिव बिनोद कशवाहा, डाॅ. आरसी मेहता पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, बिनोद सिंह, अशोक देव, भगवान सिंह, संजय गुप्ता उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, दिगम्बर प्रसाद मेहता दिलीप कुमार रवि, संजय यादव, लखराज सिंह मूखिया संघ महासचिव महेश प्रसाद साव, गोविंद राम, अजय गुप्ता, विरेन्द्र कुमार सिंह, मिथिलेश दुबे, नकीब खान,अजय राय,मनोज कुमार यादव नवीन यादव अभीमन्यू प्रसाद भगत ,कार्तिक पासवान, राजकुमार रविदास,मनोज नारायण भगत, मनिषा टोप्पो, बेबी देवी, साजिद अली खान, मकसूद आलम, संजय तिवारी, राजेश गुप्ता, सुनिल अग्रवाल, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, राजू चौरसिया, ओमप्रकाश झा, बाबर अंसारी, अजय सिंह, अनिल वर्मा, नरेश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, अर्जुन सिंह, कृष्णा किशोर प्रसाद, कजरू साव, निजामुद्दीन अंसारी, डाॅ. प्रकाश कुमार, इकबाल रजा, अब्दुल मनान वारसी, लाल मोहन रविदास, नरसिंह प्रजापति, अजित सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, प्रदीप मंडल, राजीव मेहता, गुड्डू सिंह, सुरजीत नागवाला, प्रकाश कुमार यादव, कैलाश पति देव, जय प्रकाश यादव, उदय पाण्डेय, विजय कुमार सिंह, धीरज कुमार यादव, सीताराम यादव, राम अनुज सिंह,  मुकेश पासवान, राम कुमार पटेल, जुबैर खान, दीपक गुप्ता, मुकेश साव, नरेश साव, जमशेद खान, हजारी महतो, सीताराम मेहता, जलेश्वर यादव, प्रयाग मंडल, चन्द्र देव मेहता, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी के अतिरिक्त भारी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ेंJagarnath mahto death: नहीं रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, चेन्‍नई में ली अपनी अंतिम सांस

Post a Comment

0 Comments