• लोग गायत्री परिवार के कार्यक्रम में जा रहे चौपरण के व्यावसायिक पारिवारिक के लोग वाहन दुर्घटनाग्रस्त
Hazaribagh:चौपारण के व्यावसायिक चंद्रभूषण नायक का परिवार उरवा ग्राम कोडरमा में ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमें चंद्रभूषण नायक 65 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं । बोलेरो में चौपारण कसियाडीह निवासी विजय नायक और उसके परिवार समेत कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि नंदू नायक अपने परिवार को लेकर गायत्री यज्ञ में सामिल होने जा रहे थे उसी बीच उरवा के जामुखांडी के पास विपरित दिशा से आ रही एक ट्रेलर संख्या JH-02T-1214 ने टक्कर मार दिया। घायलों को चंदवारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार और पुलिस बल व स्थानीय लोगों की मदद से उरवा स्थित निजी अस्पताल आस्था क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर अनिल कुमार ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हज़ारीबाग़ आरोग्यम अस्पताल रेफर कर दिया ।
0 Comments