Hazaribagh : चौपरण - प्रखंड के चतरा रोड स्थित बेढना बारा मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी. बाइक पर सवार दो अन्य युवक घायल हो गए.मृतक मो सरफुल इस्लाम 26 वर्ष चयकला का रहने वाला था.जब की बाइक पर सवार मो असगर चयकला एवं गोलू चतरा निवासी का रहना वाला है.ये तीनों युवक एक ही बाइक से चतरा जा रहे थे.इसी बीच बाइक असंतुलित होकर दूसरे बाइक से टकरा गई.घटना में घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया गया.जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मो सरफुल को मृत घोषित कर दिया.घायलों को बेहतर इलाज के लिए हज़ारीबाग़ रेफर कर दिया गया है.तीनो युवक एक ही बाइक पर सवार थे.
0 Comments