Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पासवान कल्याण समिति ने मनाया बाबा वीर चौहरमल की जयंती


चौपारण : प्रखंड के ग्राम पपरो में पासवान कल्याण समिति के तत्वावधान में मंगलवार को बाबा वीर शिरोमणी चौहरमल की जयंती मनाई गई ।पूजा श्री भगत मानगढ़ ने किया ।कार्यक्रम की शुरुवात चौहरमल के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपं जलाकर कर किया गया.समारोह को संबोधित करते हुए पासवान कल्याण समिति के सभापति  श्री बैजु गहलौत ने कहा शोषित दलित परिवार के लोग अपनी गढ़ी कमाई का पैसा बच्चों के पढाई और लिखाये में लगाएं। जब समाज के लोग पढ़ेंगे तभी शोषित दलितों का विकास होगा।



पूर्व जीप सदस्य रामस्वरूप पासवान ने कहा जब बच्चें पढ़ेंगे।तभी भारत के संविधान को जान पाएंगे.और जब संविधान को पढ़ेंगे तभी अपना अधिकार को जानेंगे.डॉ बालेश्वर राम ने कहा बाबा चौहरमल का जीवन समाज के उत्थान के लिए ही समर्पित रहा था। वे आजीवन शोषित दलित के रहनुमाई करते रहें। चौहरमल ने गरीबों के हक हुकुक के लिए सदैव आवाज उठाते रहें थे.



समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ बालेश्वर राम,पूर्व मुखिया सुखदेव पासवान,प्रो बिराज रविदास,पत्रकार अजय ठाकुर ,रामचंद पासवान महेंद्र पासवान,चंदन पासवान,संजय पासवान,प्रेमधारी पासवान ,उमेश पासवान,माया देवी,उषा देवी,कांति देवी,मनोज पासवान ,नरेश पासवान, पासवान,विनोद पासवान,राजकुमार पासवान,बिनय पासवान राजू पासवान  सहित कई लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन अजय पासवान ने किया।

Post a Comment

0 Comments