Hot Posts

6/recent/ticker-posts

7 पुलिसकर्मी ससपेंड : सिविल कोर्ट चोरी मामले में SP ने की बड़ी कार्रवाई



Lohardaga: पुलिस ने सिविल कोर्ट में चोरी के मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। सिविल कोर्ट में चोरी के मामले में सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. लोहरदगा एसपी ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

क्या है मामला

दरअसल, सीजेएम कोर्ट और वीसी रूम का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों पर लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कड़ी कार्रवाई की है। काम में लापरवाही को लेकर एसपी ने कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

पुलिस ने इस घटना को महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. चोरी की इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन पुलिस ने ना सिर्फ घटना का उद्भेदन कर लिया है, बल्कि घटना में शामिल चोर की भी पहचान कर ली. घटना में शामिल नाबालिग चोर ने सिविल कोर्ट के अलावा अपने घर के पास भी एक घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की थी. जहां से निकलकर भागने के दौरान वह गश्त पर निकली हुई पुलिस के हाथ लग गया। नशे की लत में उसने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था। चोर के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है..


Post a Comment

0 Comments