Hazaribagh : हजारीबाग में कल रोजगार मेला लगने वाला है. जिसमें हजारीबाग के विभिन्न कॉलेजों, एलआइसी ब्रांच सहित अन्य विभागों में नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें सैलेरी 10 से 25000 रु तक मिल सकती है।
श्रम, नियोजन, कौशल विकाश एवं प्रशिक्षण बिभाग के तत्वधान में आईटीआई परिसर सिन्दूर, हजारीबाग में दिनांक 20.03.2023 को 10 बजे से 4 बजे तक भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 10th, B.Tech 12th, Graduation, Diploma एवं ITI पास उम्मीदवार इस भारती कैम्प में भाग लेकर अपना रोजगार सुनिश्चित कर सकते है। भर्ती कैम्प में जाने से पहले इस पोस्ट को और ऑफिसियल Notification को जरुर पढ़ ले।
Total post : 500
Job Location : Hazaribagh
Rojgar Mela : 20 March 2023
Official Website : http://rojgar.jharkhand.gov.in
योग्य एवं इच्छुक आवेदक जो पूर्व से नियोजनालय में निबंधित नहीं है। वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा www. Rojgar.jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए रोजगार मेला में नियोजक / नियोजक प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों निबंधन कार्ड, बायोडाटा (02 प्रतियों में) एवं आवासीय प्रमाण पत्र (अनिवार्य रूप से) के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। साथ ही COVID-19 हेतु निर्गत निर्देशों यथा मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है।
साक्षात्कार 20 मार्च 2023 की सुबह 10:00 बजे से संध्या 04.00 बजे तक होगा। रिक्तियाँ निजी क्षेत्र की है। अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
इन विभागों में होगी नियुक्तियां
0 Comments