बैजू गहलौत
जल्द पुल और सड़क बनवाने का दिया आश्वासन
Hazaribagh : बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम केवालु क्षेत्र के लोगों की प्राप्त आवेदन के पश्चात समस्याओं से अवगत होने के बाद आज माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी स्थल पर पहुंचकर के जायजा लिए। तथा इसके बहुत जल्द समाधान हेतु डीएमएफटी फंड से पुल और सड़क बनवाने का पूर्ण आश्वासन दिया.
आवेदन पत्र में विधायक को ग्राम केवालु क्षेत्र के लोगों ने अवगत कराते हुए कहा है की हमलोग गांव में इस पुल और सड़क नहीं रहने के कारण हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऐ आज की बात नहीं है, करीब 70 सालों से हमलोग बोलते आ रहे हैं और इस परेशानी को कोई सुनने वाला भी नहीं है.
यहां की स्थिति इतनी खराब है कि किसी व्यक्ति का अचानक तबीयत खराब हो जाने से हमारे यहां पुल और सड़क नही रहने के कारण गाड़ी नहीं आ पाती है। तथा बरसात के मौसम में नदी भर जाने से हमलोग गांव वाले इस पार से उस पार नहीं हो पाते है और गाड़ी सही समय पर नहीं आने के कारण एक पीड़ित व्यक्ति अपना दम तोड़ देता है। गांव में शादियाँ के समय गाड़ियाँ हमारे गांव नहीं पहुंच पाती है। अतः माननीय विधायक महोदय से निवेदन है कि हमलोग गांव की समस्या का समाधान किया जाए ताकि हमलोग गाँव वाले अच्छे से रह सके.
इसे भी पढ़ें : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में की खुदकुशी
0 Comments