Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh News: संत गाडगे जयंती सह सम्मान समारोह सम्पन्न



Hazaribagh : हजारीबाग जिला के सदर प्रखंड के तत्वावधान में ग्राम सिलवार में अखिल भारतीय धोबी महासंघ के बैनर के तले संत गाडगे बाबा जयंती समारोह,मिलन, सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री सुरेश रजक प्रखण्ड अध्यक्ष और मंच संचालन श्री नरेश रजक, प्रखंड सचिव ने किया। आए हुए अतिथियों कि स्वागत श्री सुरेश रजक, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र नाथ बैठा, पुर्व विधायक सह राष्ट्रीय महासचिव, उद्घाटन कर्ता श्री पप्पू रजक बीडीओ, मुख्य वक्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार रजक, पुलिस ट्रेनर, अति बिशिष्ट अतिथि सर्व श्री बालगोविन्द राम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी, केदार नाथ राम, डीएसपी चतरा, श्री कौलेशवर रजक, पुर्ब जिला परिषद सदस्य , अमरेन्द्र कुमार रजक, जिला अध्यक्ष, महादेव रजक, जिला सचिव, कुलदीप रजक, के एलावे एनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर और  माला पहनाकर स्वागत किया गया। नृत्य और संगीत का बहुत शानदार कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मेघावी छात्र और छात्राओं और नृत्य और संगीत कार्यक्रम प्रथम, द्वितीय और तृतीय सफल बच्चों को " ज्ञान रत्न प्रतिभा सम्मान" का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने समाज को संगठित, और शिक्षा पर जोर देने कि संदेश दिया।


 ज्ञापन के बाद कार्यक्रम कि समाप्ति घोषणा किया गया। सभी ने मिलकर स्वदिष्ट भोजन किए। कार्यक्रम बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक रहा। बिशेषता रहा कि पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं कि उपस्थित अधिक रही। लगभग ५०० ब्यक्तियो से अधिक लोग साक्षी बने।

Post a Comment

0 Comments