Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh News: मुखिया एवं जल सहिया के बीच जल जांच कीट का वितरण

 

बैठक में शामिल मुखिया जल सहिया

 

Hazaribagh : (चौपारण) प्रखंड के सभागार भवन में शनिवार को मुखिया एवं जल सहिया के बीच संयुक्त कार्यशाला का आयोजन हुआ.  कार्यक्रम का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में किया गया.कार्यशाला में सहायक

 अभियंता,कनीय अभियंता, जिला समन्वयक विश्वनाथ सोनी  उपस्थित हुए.संचालन प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार पाण्डेय ने किया.कार्यक्रम में जिला के प्रशिक्षक टीम द्वारा जल जांच का



 प्रशिक्षण दिया गया.कार्यशाला में मुखिया जल सहिया के बीच जल जांच कीट का वितरण किया गया.विश्वनाथ सोनी ने बताया जल सहिया ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खाता को जल जीवन मिशन में रीनेम करे.और शेष राशि को जिला के बैंक खाता में हस्तांतरित करे. इसके बाद ही आपके ग्राम में सोखता गड्ढा एवं नाडेप का पैसा जिला मुख्यालय द्वारा भेज जाएगा.इसके लिए संबंधित फॉर्म का उपयोग करे. प्रत्येक ग्राम से पांच महिला का नाम भेजे.जिसमें आंगनबाड़ी सेविका,जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया,स्कूल की शिक्षिका एवं महिला मंडल की दीदी का नाम देना है. इन्हे भी जल जांच का प्रशिक्षण दिया जाएगा.जो जल गुणवत्ता का अनुश्रवण करेंगी.सभी घरों को नल से जोड़ना है.



कार्यशाला में उप प्रमुख प्रीति गुप्ता,मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक,मुखिया अर्जुन पांडेय,देवंती देवी,अर्चना हेमरोम,ममता कुमारी,ब्रह्मदेव भुइयां,संतोष सिंह,रेखा देवी, पूजा कुमारी,विनोद सिंह,मंटू सिंह,जलसहिया अनुसूलेखा देवी, अनिता देवी,रंजू देवी केशरी देवी, पुष्पा देवी सहित कई लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments