Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh News: होली में हिंसक झड़प, रंग गुलाल लगाने के विवाद में कई जख्मी



Hazaribagh: (चौपारण) - प्रखंड के बहेरा में होली के दिन गुलाल लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया.मारपीट की घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गए.घायलों में उमेश रविदास पिता रघुनी रविदास, मुकेश भुइयां ,राजेश कुमार रवि पिता शिवकुमार रविदास ,रंजीत भुइयां,संतोष रविदास पिता सुखदेव रविदास ,अनुज कुमार,मालवा देवी पति बद्री भुइयाँ, श्यामलाल रविदास पिता रामदेव रविदास ,नीरू रविदास पिता रामदेव रविदास ,कुंदन कुमार,मनोज भुइयां, अनुज रविदास पिता कैलाश रविदास, सहित कई लोग घायल हो गए. सूचना पाते ही पुलिस घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है.इस सम्बंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग अलग आवेदन दिया है.





पुलिस मामले की जांच कर रही है.प्रथम पक्ष उमेश रविदास द्वारा दिया गया आवेदन में कहा गया है.की वे अपना काम को निबटकर आश्रम से बाइक से घर लौट रहे थे.इसी बीच रास्ते में कुछ गांव के लोग उन्हें गुलाल लगाने के क्रम में जाति सूचक शब्द कहकर पुकारने लगे.बिरोध करने पर बात बढ गयी.देखते देखते बहुत से लोग जुट गए.उमेश को बचाने आये लोग भी मारपीट का शिकार हो गए.उमेश ने मारपीट करने का आरोप दयानन्द यादव,अविनाश मिश्रा,अनुराग मिश्रा,बिनोद यादव,विवेक कुमार यादव,लालू यादव,राजू पांडेय,रंजीत पांडेय,मनोज पांडेय,रामाधीन पांडेय,संतोष सिन्हा,दशरथ यादव,दीपक मिश्रा,अशोक यादव,विक्रम यादव सहित कई लोगो का नाम शामिल है.वहीं पड़रिया में भी गुलाल लगाने को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गया.घटना कई लोग चोटिल हुए है.

Post a Comment

0 Comments