Hazaribagh : चौपारण के विभिन्न स्थानों पर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही ब्लॉक मोड़, चतरा मोड़, चैथि मोड़, केंन्दुवा मोड़ आदि कस्बों में युवाओं की टोलियां अपने दोस्तों के साथ गुलाल उड़ाती देखी गई.
मोटरसाइकिलों पर सवार युवाओं ने विभिन्न गांवों में अपने दोस्तों के साथ होली मनाई और गुलाल लगा कर मिठाई बांटकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने अपने अंदाज में रंग खेलने का लुत्फ उठाया। वहीं भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने भी होली का त्योहार मनाया और गाए होली के गीत, लगाया गुलाल.
इस दौरान पोस्टर में जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और ढोलक की थाप पर नाच गा कर होली के गीत गाकर जश्न मनाया। इस से पहले सुबह लोगों मंदिरों में पूजा अर्चना की और शाम को महिलाओं ने होली को लेकर विशेष रूप में पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन बना कर खाएं.
इस क्षेत्र में रह रहे बाहरी राज्यों के लोगों ने भी अपने अंदाज में होली मनाई और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। होली खेलने वालों में सतीश ,अमन, राहुल, मनीष, रिंकू, शाम आदि भी मौजूद थे.
इन शानदार मैसेज से दें होली की शुभकामनाएं
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी.
यह रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली.
मक्के की रोटी नींबू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
आपके जीवन में हो रंगों की भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है मेरी ईश्वर से इस बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार,
होली की हार्दिक सुभकामनाये
आपके जीवन में हो रंगों की भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है मेरी ईश्वर से इस बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार,
होली की हार्दिक सुभकामनाये
सात रंगों से बनी रंगोली,
खुशियों से भर गई मेरी झोली,
रंगों का यह खेल है होली
रंगों में रंग जाते हैं सब जोली,
हर फाल्गुन मास में आती है होली
रंगों की उड़ान लाती है होली...
0 Comments