Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण प्रशासन ने होली एवं शब-ए-बारात को लेकर GT रोड में किया फ्लैग मार्च

Hazaribagh : चौपारण प्रशासन ने चौपारण जीटी रोड से महाराजगंज बाजार तक होली एवं शबे ए बरात को लेकर शांति बहाल और भाईचारे से मिलजुल कर पर्व  मनाने को लेकर शांति बहाल रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला, और लोगो से चौपारण के बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने  शान्ति बनाये रखने की अपील की।


फ्लैग मार्च में चौपारण थाना प्रभारी शंभूनन्द ईश्वर ,बरही इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, चौपारण बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा के साथ अनेक पुलिस पदाधिकारियों सहित महिला पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे।

फ्लैग मार्च  में लोगो को अपील करते हुवे थाना प्रभारी शम्भून्द ईश्वर ने कहा कि सनातन धर्म एवं मुस्लिम धर्म के एक साथ पर्व मनाया जा रहा है ।इस पर्व को आपसी मेल झोल शांति सौहार्दपूर्ण से त्यौहार मनाने की अपील चौपारण प्रशासन ने लोगो से किया है।

Post a Comment

0 Comments