Hot Posts

6/recent/ticker-posts

G20 Summit: Ranchi में आज से शुरू होगा 2 दिवसीय शिखर सम्‍मेलन, देश-विदेश के 90 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल


Ranchi: विश्व में ऊर्जा के विकल्पों को लेकर लगातार मंथन के बीच रांची में जी-20 समूह की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से शुरू होगी। बैठक में भाग लेने के लिए 90 डेलीगेट्स के आने की सूचना है, जिसमें 21 विदेशी हैं और शेष 69 भारतीय प्रतिनिधि हैं। शिखर सम्मेलन को लेकर तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

तैयारियों की निगरानी स्वयं मुख्य सचिव सुखदेव सिंह कर रहे हैं, जबकि इस कार्यक्रम के लिए प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह अलग से अधिकृत किए गए हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एक दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों को विभिन्न मोर्चों पर लगाया गया है। पूरी हुई शिखर सम्‍मेलन की तैयारियां।

राजधानी रांची में दो और तीन मार्च को होनेवाली जी-20 समूह की बैठक की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस शिखर सम्मेलन में भारत से कुल 69 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा 21 विदेशी प्रतिनिधि भी पहुंच चुके हैं।

इन्हें पहले शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया गया है। ये प्रतिनिधि रांची में स्थायी ऊर्जा और इसके इस्तेमाल तथा पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व विकास पर मंथन करेंगे। सम्मेलन के लिए एनएसजी की टीम भी रांची पहुंची चुकी है।

बुधवार को सीएसआइआर का प्रतिनिधिमंडल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा तो दूसरी ओर कई विदेशी मेहमान भी आए। सीएसआइआर की टीम में भरत भूषण, गिरीश चंद जोशी, शिवम् कुश्वाहा, बिनोद कुमार और शैलेश शाह के नाम प्रमुखता से हैं।

एयरपोर्ट पर मेहमानों का किया गया स्‍वागत इन प्रतिनिधियों का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके पूर्व बुधवार की सुबह 7:15 बजे की फ्लाइट से आइईएसए के प्रेसिडेंट और एमडी राहुल वालावाकर और उनकी पत्नी नेत्रा वालावाकर रांची पहुंचे।

इसके बाद 10:10 बजे महेश गोदी का रांची आगमन हुआ. इसके अलावा जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए 12:40 बजे विमानसेवा से सीएसआईआर के पांच प्रतिनिधि रांची पहुंचे। मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा खयाल रखा जा रहा था।


एयरपोर्ट पर की गई विशेष व्‍यवस्‍था

एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रशासन की टीम मौजूद रही। उनके बैठने के लिए एयरपोर्ट पर ही अलग गैलरी बनायी गयी थी, जहां रिफ्रेशमेंट की व्‍यवस्‍था की गई.

दूसरी ओर, जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए रिपब्लिक आफ कोरिया से मिस योउन जुंग पार्क एवं सिंगापुर से मिस सियान ते और डाक्टर वीएन एलिजा एंग बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद शाम 3:50 बजे साउथ अफ्रीका से बर्नार्ड ब्लैडर ग्राइन भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे.

सभी प्रतिनिधियों का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के पारंपरिक नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उनका काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच होटल रेडिसन ब्लू पहुंचा।

Post a Comment

0 Comments