Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ED Raid In Hazaribagh: इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित कई ठिकानों पर ED की RAID, 3 करोड़ कैश बरामद

Hazaribagh :  झरखण्ड में प्रवर्तन निर्देशालय (ED) की करवाही लगातार जारी है कोल लीकेज मामले में ईडी शुक्रवार सुबह से झरखण्ड के कई जिलों में छापेमारी कर रही है ,जानकारी के मुताबिक राँची ,रामगढ़,और हज़ारीबाग़ में ईडी की टीम अलग अलग छापेमारी कर रही है जेएसएमडीसी अशोक कुमार और इजहार अंसारी हज़ारीबाग़ लोहसिंगना  के ठिकाने से संबंधित 14 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है पूजा सिंगम माने जाने वाले जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार और इज़हार अंसारी के रांची के हरमू स्थित ब्लू शिप्रा अपार्टमेंट रामगढ़ हजारीबाग में money-laundering को लेकर छापेमारी की जा रही है ईडी ने इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित ठिकाने से तीन करोड़ बरामद होने की खबर है।


अशोक कुमार सिंह पूजा सिंघल का नजदीकी भी माना जाता है इसके अलावा कोल तस्करी से जुड़े कई कंपनियों के जगह पर यह छापेमारी किया जा रहा है.और अभी कई ठिकाने में छापेमारी जारी है।

इसे भी पढ़ेंRAID: BJP विधायक के ठिकानों पर रेड, आठ करोड़ कैश बरामद, बेटा 40 लाख घूस लेते गिरफ्तार


Post a Comment

0 Comments