hazaribagh :चौपारण - प्रखंड चतरा रोड स्थित बिगहा बाजार के पास से पुलिस ने मवेशी लदा एक ऑटो को जप्त किया है.जप्त ऑटो संख्या जेएच 10 एवी 7629 को तलासी के क्रम पुलिस ने दो बछड़ा को बरामद किया.पुलिस ने मौके चालक सोनु कुमार मोदी पिता- प्रदीप मोदी को गिरफ्तार किया है.सोनु ग्राम बड़की धमराय थाना- तिलैया जिला कोडरमा का रहने वाला है.गिरफ्तार सोनु को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार चालक |
0 Comments