Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CRIME NEWS : 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ संजीवन अरेस्ट



Ranchi: लातेहार पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन को गिरफ्तार किया है. लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित माईल निवासी जोनल कमाण्डर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन पर सरकार 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था.

 सुरक्षाबल गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर दो इंसास राइफल, 370 गोली सहित अन्य समान बरामद किया है. बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन सिंह खेरवार के विरुद्ध लातेहार, लोहरदगा, गुमला जिला के विभिन्न थानों में 68 काण्ड पूर्व से दर्ज है.

रविवार को लातेहार एसपी अंजनी अंजन ओर रेज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पिछले कई दिनो से लातेहार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि भाकपा माओवादी संगठन का एक दस्ता जो सेन्ट्रल कमिटी मेम्बर सौरभ यादव उर्फ मारकश बाबा एवं रिजनल कमिटी मेंबर सूजीत जी उर्फ छोटू खेरवार के नेतृत्व में मनिका एवं हेरहंज थाना क्षेत्र सीमावर्ती इलाको में सक्रिय है तथा हथियार बंद सदस्य द्वारा किसी अप्रिय नक्सली घटना को अंजाम देने एवं क्षेत्र में विकास कार्य में लगे लगे ठेकेदार, कोल व्यवसायी एवं ईट भट्टा मालिक लेवी/रंगदारी लेने तथा क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है.

Post a Comment

0 Comments