Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CHATRA NEWS : शहीद निलाम्बर पीताम्बर के 164 वीं शहादत दिवस के अवसर पर भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया

 


Chatra : चतरा में प्रखंड मुख्यालय के सामने निलाम्बर पीताम्बर मैदान में शहीद निलाम्बर पीताम्बर के 164 वीं शहादत दिवस के अवसर बहुत ही भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री जगदीश भोगता, खरवार भोगता बिकास संघ के जिला अध्यक्ष और मंच संचालन श्री रामदेव सिंह भोगता किए। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री रामेश्वर उरांव, मंत्री, झारखंड सरकार, बिशिष्ठ अतिथि श्री धीरज साहु, संसद श्री जय प्रकाश सिंह भोगता, पुर्व बिधायक, श्री योगेन्द्र नाथ बैठा, पुर्व विधायक, प्रमोद कुमार दुबे, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी चतरा, निशा कुमारी जिला परिषद सदस्य, चन्द्रदेव यादव, जिला परिषद सदस्य, के एलावे हजारों लोग बिभिन्न क्षेत्र से आकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में पुरूषों से ज्यादा महिलाओं कि भागीदारी रही सभी ने समाज पर विकास का चर्चा किए। 

Post a Comment

0 Comments