Jharkhand :राँची। महिला दिवस के मौके पर RPF के महिलाएं को मिला प्रशिक्षण । हटिया राँची में बुधवार को महिला दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा बल को सेल्फ़ डिफ़ेन्स का प्रशिक्षण सिफु विश्वजीत कर्माकर के द्वारा दिया गया ,यह प्रशिक्षण महिलाये को आत्मरक्षा के साथ देश के बॉर्डर में रहकर सुरक्षित करना मुख्य उद्देश्य है ।
यह प्रशिक्षण हटिया बैरक में आयोजित किया गया था जिसने हटिया, राँची और डाटा सेल से कुल 20 महिलायें प्रशिक्षण प्राप्त की l
इस अवसर पर सह प्रशिक्षक में मास्टर लखन उराँव, रविराज, अश्फ़ाक अंसारी तथा शिवानी कुमारी उपस्थित थे l
0 Comments