Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रेमी जोड़े ने भाग कर की शादी, अब लड़की के परिजन दे रहे जान से मारने की धमकी



Jamshedpur :  मानगो स्थित हयातनगर निवासी निगार सुलताना और जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी अमजद ने एक दुसरे से प्रेम विवाह कर लिया है. अब निगार के परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है. इसको लेकर मंगलवार को निगार और अमजद एसएसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई. निगार ने बताया कि तीन साल पहले अमजद से उसकी जान-पहचान हुई थी.

इसे भी पढ़ें : HAZARIBAGH NEWS : दिव्यांगों के बीच किया ट्राय साईकिल,वीलचेयर एवं सरवन यन्त्र का वितरण

 दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने की ठानी. शादी को लेकर दोनों के परिजन भी मान गए पर निगार की मां ने अमजद से उसका घर उनके नाम करने को कहा. अमजद ने ऐसा करने से मना कर दिया. तीन माह पूर्व दोनों ने घर से भागकर पुरुलिया के कोर्ट में शादी कर ली. अब उसकी मां और मामा जान से मारने की धमकी दे रहे है. जिसके बाद वे लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे है.

Post a Comment

0 Comments