Hot Posts

भ्रष्ट यार बचाये सरकार कार्यक्रम को लेकर झरखण्ड के सभी प्रखण्डों के सभी राष्टीयकृत बैंकों व एलआईसी कार्यालयों में काँग्रेस का विरोध प्रदर्शन

 

 

(डेली खबर 99, राँची) : अडानी के पक्ष में भाजपा की मोदी सरकार की घोर पूंजीवाद (क्रोनी) कैपियलिज्म की नीति के खिलाफ अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटि के पत्रांक ORG 7/2417 दिनांक 19 फरवरी 2023 के आलोक में झरखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटि के पत्रांक 110/02/2023 दिनाँक 22/2/23 के माध्यम से इस मुद्दे को लोगो तक ले जाने के लिये हर जिले में कार्यक्रम करना है।

उक्त पत्र के आलोक में झरखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटि के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी के निर्दशानुसार आज दिनाँक 06/03/2024 दिन सोमवार को प्रदेश के सभी प्रखण्डों में राष्टीयकृत बैंको व एलआईसी के सभी कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने का आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ेंचौपारण पासवान कल्याण समिति ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

Post a Comment

0 Comments