Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण पासवान कल्याण समिति ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन


Hazaribagh :चौपारण पासवान कल्याण समिति चौपारण इकाई की तत्वधान में प्रखण्ड मुख्यालय स्थित नगर भवन चौपारण में होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रखण्ड  कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर पासवान संचालन रेवाली पासवान व अजय पासवान ने किया। 

बतौर मुख्यातिथि झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटि के अनुसूचित जाति जन जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री केदार पासवान ,पासवान कल्याण समिति के सभापति श्री बैजू गहलौत, जीप सदस्य श्रीमती आरती कौशल, मुखिया मंजू देवी, पूर्व जिला परिसद सदस्य भाग 3 के श्री रामस्वरूप पासवान ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर अबीर गुलाल लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सबो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले और एक सूरे को गुलाल लगाकर लोगो को शुभकामनाएं दिया है।

इसे भी पढ़ेंप्रशासन ने होली एवं सब ए बारात को लेकर किया शांति समिति की बैठक

मौके पर सचिव रामचंदर पासवान ,प्रेमधारी पासवान रेवाली पासवान,महेंद्र पासवान, सुधीर कुमार कौशल,कृष्णा पासवान अजय पासवान,नरेश पासवान,संजय पासवान,कृष्णा पासवान ,प्रेमधारी कृष्ण पासवान, प्रेम पासवान ,चंदन पासवान ,महेंद्र पासवान,ईश्वर पासवान,विजय पासवान,अशोक पासवान,कार्तिक पासवान, पंकज पासवान,देवेंद्र पासवान, राजकुमार पासवान,आरती देवी,कंचन पासवान,रामाधीन पासवान, प्रदीप पासवान एवं हज़ारो पासवान समाज के लोग शामिल थे ।

इसे भी पढ़ेंभ्रष्ट यार बचाये सरकार कार्यक्रम को लेकर झरखण्ड के सभी प्रखण्डों के सभी राष्टीयकृत बैंकों व एलआईसी कार्यालयों में काँग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Post a Comment

0 Comments