Ranchi: राज्य के लोकप्रिय ऊर्जावान माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी झारखंड विधानसभा सभागार में श्रम विभाग के द्वारा तैयार किया गया "झार नियोजन पोर्टल" के विधिवत उदघाटन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस पोर्टल से निजी क्षेत्र के रोजगार की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। निजी संस्थानों में 75% स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा जिसका संस्थान समेत सभी जानकारी उपलब्ध होगी। पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर रोजगार मेला लगा कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। राज्य के सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे जिससे हमारे प्रदेश के युवा हुनरमंद बन कर आत्मनिर्भर बनेंगे। यह सरकार युवाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है।
0 Comments