• भगवान की भक्ति में है शक्ति
Hazaribagh: चौपारण (हजारीबाग)राजागढ बिगहा बाजार में श्री हनुमत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन पर सिद्ध महंत फलाहारी बाबा के अनुयायियों ने विशेष बैठक की। मंदिर में आयोजित महाआरती के बाद मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। बकायदा तीन दर्जन युवकों को श्री हनुमत सेवा संस्थान का आजीवन सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस बात की जानकारी देते हुए संचालक आनंद चंद्रवंशी तथा सचिव कुमार राहुल ने बताया कि धर्म परायण युवा शक्ति के सहयोग से चौथा महा अनुष्ठान का आयोजन हुआ। यहां के युवा अध्यात्म के प्रति विशेष लगाव रखते हैं। हर आयोजन में बिगहा के साथ चौपारण बाजार तथा प्रखंड के लोगों की काफी सहायता मिलती है.
इसे भी पढ़ें : HAZARIBAGH NEWS : दिव्यांगों के बीच किया ट्राय साईकिल,वीलचेयर एवं सरवन यन्त्र का वितरण
मौके पर सभी युवा सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र तथा अंग वस्त्र का वितरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव के साथ जिप सदस्य राकेश रंजन, रामचंद्र सिंह, बिजय साहु,रामलखन सिंह, मनीष सिन्हा, अशोक चंद्रवंशी, प्रेम चंद्रवंशी, बलराम यादव, पवन सिंह, छोटू यादव, अनुज सिंह, सिवेश सिंह, रंजीत केशरी, नीरज चंद्रवंशी, शालिग्राम सिंह, चंदन राय, बिनोद सिंह ने किया। इस दौरान विवेक चंद्रवंशी, मनोज साहु, अमर चौरसिया, जितेन्द्र चंद्रवंशी, कामदेव प्रजापति, सोनू स्वर्णकार, मुन्ना सिंह, सिटन साहु, ओम सिंह, आयुष राणा, अमन पांडेय, सचिन, प्रशांत वर्मा, रवि गुप्ता, गणेश सिंह, करण, सूरज,प्रियंक केशरी, चंदन चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी, शंकर बर्णवाल, लालु राज, सिकंदर, बिपिन गुप्ता, सन्नी कुमार, अनिल गुप्ता, शिवनंदन केशरी, सुभाष साव, रामवृक्ष कुमार, पंकज चंद्रवंशी, नीरज चंद्रवंशी, मिथुन पांडेय समेत अन्य को सम्मानित किया गया। कुमार राहुल ने बताया कि 21 वह 22 मई को महंत फलाहारी बाबा के प्रथम भुसमाधि दिवस पर दो दिनों का धार्मिक अनुष्ठान तथा महाभंडारे का आयोजन होगा। इसकी तैयारी आरंभ कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें : Good News: गवर्नमेंट की खास योजना, बेटी को पढ़ने-लिखने के लिए मिलेंगे पूरे 40000 रुपये, जानिए
0 Comments