Ranchi: सड़क दुर्घटना में बाइकसवार दो युवती की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे एक युवक की हालत गंभीर है. यह हादसा मंगलवार की देर शाम नामकुम थाना क्षेत्र के तुपुदाना लिंक रोड के कोजाटोली के पास हुई. यहां बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक पर सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृत युवतियां नामकुम चाय बागान और घायल युवक घाघरा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक, बाइक संदीप तिर्की के नाम से रजिस्टर्ड है.
0 Comments