Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चांदवारा में धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक : सड़कों के लिए मुसीबत बन गए ओवरलोड वाहन, राहगीरों ने की कार्रवाई की मांग


Koderma : (डेलीखबर न्यूज़ कोडरमा) ,चांदवारा प्रशासन के नजरो के सामने ओभर लोड वाहन निकल जाते है मगर कुछ भी करवाई नहीं होती है. प्रतिदिन बांझेडीह पावर प्लांट से फ्लेस लिए ओभार लोड वाहन निकल जाते है प्रशाशन मूकदर्शक बनी रहती है और लगातर बांझे डीह से ओवरलौड़ बरही की ओर या बिहार की योर लगातार दिन रात गाड़ी चलती रहती है ,जिससे आम जनता को परेशानी होती है.

कोडरमा जिले की सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन भले ही खाकी के कागजातों में बंद हो, लेकिन हकीकत तो यह है कि चाँदवारा में ओवरलोड वाहन प्रतिदिन सड़कों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। इन वाहनों के दौड़ने के बारे में पुलिस अधिकारियों को थानों की पुलिस द्वारा गुमराह किया जा रहा है। परिवहन विभाग अधिकारी भी जानकारी होते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं.


Post a Comment

0 Comments