Patna: निफ्ट पटना (NIFT Patna) संस्थान के वार्षिक समारोह के अवसर पर स्टूडेंट्स ने डांस और कैटवॉक कर अपने बेहतरीन टैलेंट का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने कॉलेज में स्पेक्ट्रम और क्राफ्ट बाजार भी लगाया गया है, जहां कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा डिजाइन किए गए एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़ों की प्रदर्शनी भी देखने को मिल रही है. इस खास कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने बिहार के पारंपरिक परिधानों को पहनकर रैंप वॉक किया और बेहतरीन डांस से लोगों का दिल जीत लिया.
निफ्ट पटना में 3 दिनों तक चलने वाले वार्षिक समारोह की शुरुआत शुक्रवार को हुई हुई, जिसका समापन रविवार को होगा. इस कार्यक्रम में नियाजी ब्रदर्स की भी शानदार प्रस्तुति देखने को मिली.
निफ्ट पटना के स्टूडेंट्स क्राफ्ट बाजार में अपने डिजाइन किए हुए कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई है. साथ ही उनके परिचितों के द्वारा एक से बढ़कर एक पेंटिंग व अन्य सामान भी के भी स्टाल लगाए गए हैं. वहीं छात्राओं ने भागलपुर की सिल्क साड़ी पहन कर रैंप वॉक किया.
NIFT के एनुअल फंक्शन के तहत निफ्ट की छात्राएं रैंप पर जलवा भी दिखाती हुई नजर आयीं. छात्राओं ने अलग-अलग थीम के तहत हेरिटेज वॉक किया जो तीस राउंड तक चला. इस हेरिटेज वॉक में बिहार के तमाम चीजों को दिखाया छात्राओं ने रैंप पर अनोखे अंदाज में दिखाया.
फैशन कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट को मिला फर्स्ट प्राइज |
कार्यक्रम में रैंप वॉक के अलावा छात्राओं ने बेहतरीन डांस करके सबका दिल जीत लिया. 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई, जिसका समापन आज रविवार को होगा.
इस कार्यक्रम के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने हेरिटेज वॉक के तहत रैंप वॉक किया. वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन फैशन शो का आयोजन हुआ. बता दें, इस कार्यक्रम में अन्य कॉलेज के प्रिसिपल और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है.
वार्षिक समारोह में नियाजी ब्रदर्स की शानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. लोगों ने इनकी प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजाई.
0 Comments