Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Mahashivratri 2023: रांची पहाड़ी मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब


Ranchiमहाशिवरात्रि की धूम राजधानी में जोर-शोर से है. राजधानी के पहाड़ी मंदिर समेत सभी शिवालयों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त अपने अराध्य भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से अपनी मनोवांछित फल की कामना करते हुए जलार्पण और अर्ध्य दे रहे हैं. शिव बारात आयोजन समिति की तरफ से दोपहर बाद शिव बारात भी निकाली जायेगी.


उधर रातू रोड के कृष्णानगर कालोनी से भी शिव बारात निकाली जायेगी. शिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. भक्तों का मानना है कि महाशिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा व जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है. पहाड़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का भीड़ उमड़ रही है. भक्त श्रद्धाभाव से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक हो रहा है. मंदिर में जलाभिषेक को लेकर अरघा लगाया गया है.


पहाड़ी मंदिर परिसर में शाम 5 बजे के बाद मंदिर की साफ-सफाई कर बाबा का शृंगार और आरती की जायेगी. मुख्य प्रवेश द्वार के समीप से भक्तों को मुख्य मंदिर जाने की व्यवस्था की गयी है. राज्य में महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से विभिन्न जिलों में सुरक्षा की तैयारी है. पुलिस मुख्यालय और स्पेशल ब्रांच की ओर से अलग-अलग अलर्ट भी किया गया है. संवेदनशील स्थल और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न जिलों में चार हजार अतिरिक्त फोर्स प्रदान किये हैं. इसमें जैप, आईआरबी और आरएपी के जवान शामिल हैं.

पहाड़ी मंदिर से दोपहर 2 बजे निकलेगी शिव बारात

शिव बारात आयोजन महासमिति की ओर से पहाड़ी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप से दिन के 2 बजे बारात निकाली जायेगी. इस बारात में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई लोग शामिल होंगे. अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि बारात में तांडव नृत्य, ढोल और नगाड़ों के अलावा कई झांकियां शामिल रहेंगी. यहां से बारात गाड़ीखाना चौक,अपर बाजार और शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक से होते हुए वापस महावीर चौक, रातू रोड होते हुए विश्वनाथ मंदिर पिस्का मोड़ पहुंचेगी. जहां बारात का स्वागत होगा।


Post a Comment

0 Comments