राकेश गुप्ता
Hazaribagh :शिवपुरी पंचायत भवन के निजी इस्तेमाल की शिकायत उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित को मिली थी जिसके बाद श्रीमती दीक्षित ने औचक निरिक्षण किया जहाँ जांचोपरांत पाया की उक्त सरकारी भवन का निजी रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे शिकायतकर्ता का शिकायत सही पाया जिसके बाद ऊप विकास आयुक्त महोदय ने वार्ड पार्षद रेशिका लाल और पति चंदन कसेरा को लताड़ लगाते हुए जल्द से जल्द भवन खाली करने की चेतावनी दी है. बतातें चलें कि उक्त भवन में बाइक , कार, रोजमर्रा के जरूरत का बर्तन, कपड़े, कबाड़ी व अन्य सामान रखा हुआ है.
स्थानीय लोगों की मानें तो शिवपुरीवासिओं के अथक प्रयास और परिश्रम से शिवपुरी में स्वास्थ्य केंद्र खोलने और उसपर कार्य करने के लिए शिवपुरी पंचायत भवन को चिन्हित किया गया है जिसकी मरम्मत करके उक्त भवन में स्वास्थ्य केंद्र को संचालित किया जायेगा लेकिन इस भवन का निजी इस्तेमाल शिवपुरी के विकास में बाधक बन रहा । अधिकारियों के आदेश को अनदेखा करके भवन खाली नही करना , इससे यह प्रतीत होता है कि विकास योजना को प्रभावित करने के उद्देश्य से उक्त भवन को खाली नही किया जा रहा हैl
0 Comments